Friday, April 11, 2025
अन्य

बदमाशों ने किराना दुकान में लगाई आग, हजारों की संपत्ति स्वाहा

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के स्थानीय दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक किराना दुकान में आग लगा दी। आग उस समय लगाई गई, जब लोग चैन‌ की नींद सोने चले गये।

Miscreants set fire to grocery shop property worth thousandsउसी समय आसपास के लोगों को कुछ जलने की बू आई तो वे बाहर निकले तो पता चला कि एक दुकान से धुआं उठ रहा है।

स्थानीय चंडी डीह के पास दुर्गा मंदिर के बगल में सीताराम चौधरी के पुत्र विजय कुमार चौधरी एक किराना की दुकान चलाते हैं। उसी दुकान की आमदनी से अपने घर परिवार चला रहें हैं।

मंगलवार की रात बदमाशों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया।

इस आगलगी में हजारों की किराना सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदार भी अपने दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहें हैं। वैसे भी चंडी डीह काफी संवेदनशील क्षेत्र रहा है।

 

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!