चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के स्थानीय दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक किराना दुकान में आग लगा दी। आग उस समय लगाई गई, जब लोग चैन की नींद सोने चले गये।
उसी समय आसपास के लोगों को कुछ जलने की बू आई तो वे बाहर निकले तो पता चला कि एक दुकान से धुआं उठ रहा है।
स्थानीय चंडी डीह के पास दुर्गा मंदिर के बगल में सीताराम चौधरी के पुत्र विजय कुमार चौधरी एक किराना की दुकान चलाते हैं। उसी दुकान की आमदनी से अपने घर परिवार चला रहें हैं।
मंगलवार की रात बदमाशों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया।
इस आगलगी में हजारों की किराना सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदार भी अपने दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहें हैं। वैसे भी चंडी डीह काफी संवेदनशील क्षेत्र रहा है।
-
बेन-एकंरसराय में भी ‘सीएम सात निश्चय भ्रष्टाचार योजना’ की भेंट चढ़े प्रायः विकास के लुटेरे
-
ट्रेन से कटकर चरवाहा की मौत, वोट नहीं देने पर पीटा, शराबकांड में मुखिया पति गिरफ्तार
-
चंडी में चुनाव नामांकन खत्म, यहाँ 409 पदों के लिए 1380 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
-
एकंगरसराय में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अस्थावां पुलिस इंसपेक्टर उपेन्द्र कुमार सिंह की मौत
-
क्षतिग्रस्त अम्बेदकर स्थल की मरम्मत में जुटे ग्रामीण, भाकपा माले ने दी आंदेलन की चेतावनी