बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नगरपालिका आम निर्वाचन -2022 के अवसर पर द्वितीय चरण में जिला के 6 नगर निकायों में 28 दिसंबर को मतदान होगा।
नगर निगम बिहार शरीफ, नगर पंचायत सरमेरा, नगर पंचायत परवलपुर, नगर पंचायत पावापुरी,नगर पंचायत रहुई एवं नगर पंचायत अस्थावां के 104 वार्डों में कुल 401 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर,6 सुपर जोनल दकण्डाधिकारी, 35 जोनल दंडाधिकारी एवं 123 सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।
आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका-सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा द्वारा नगर निगम बिहार शरीफ में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग पैरु महतो सोमरी कॉलेज में की गई।
सभी दंडाधिकारियों को लगातार सम्बद्ध मतदान केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहने एवं आपस मे समन्वय बनाये रखने को कहा गया।
सभी मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्धारित समय पर मॉक पोल की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
- सेव द चिल्ड्रेनः बाल संरक्षण समिति के सशक्तिकरण पर परामर्श-संगोष्ठी का आयोजन
- पावापुरी जल मंदिर की घेराबंदी तोड़े जाने को लेकर FIR दर्ज
- ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार मां की मौत, पुत्र जख्मी
- राजगीर शांति स्तूप क्षेत्र में मोबाइल स्नैचर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय, कंप्लेन पर कार्रवाई नहीं
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में हुई 25 मामलों की सुनवाई
Comments are closed.