नालंदा दर्पण डेस्क। समूचे नालंदा जिले में व्यापक पैमाने पर फर्जी नियोजित शिक्षकों की बहाली (Nalanda fake teacher recruitment) हुई है। यहां आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। फर्जी नियोजित शिक्षकों पर थाना में प्राथमिकी तक दर्ज की जा रही है।
इसी बीच पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर फर्जी नियोजित शिक्षकों से जुड़े मामले की पड़ताल कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नगरनौसा प्रखंड में कार्यरत तीन फर्जी नियोजित शिक्षकों पर नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और कुछेक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं।
फिलहाल पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जिन तीन फर्जी नियोजित शिक्षकों के खिलाफ नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दलदलीचक में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार, मध्य विद्यालय कछियावां में कार्यरत शिक्षक कमलेश कुमार त्रिवेदी और एसडीएस मध्य विद्यालय बलधा में कार्यरत शिक्षिका प्रतिमा कुमारी शामिल हैं।
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- नालंदा DM ने सामान्य शाखा के लिपिक को किया सस्पेंड, ली रिश्वत, जानें मामला
- E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन