कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। तीसरे चरण के पैक्स चुनाव (Nalanda Pacs Election) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें नामांकन 16 से 18 नवंबर के बीच होगा। नामांकन पत्रों की जांच 19-20 नवंबर को होगी। जबकि नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन 22 नवंबर को किया जाएगा। मतदान 29 नवंबर को होगा और मतगणना 30 नवंबर को होगी।
पहले दिन ही मैरा बरीठ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार वर्मा को चुनौती देने के लिए उनकी ही बड़ी भाभी मीना देवी मैदान में उतर गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि मीना देवी इस समय जेल में बंद हैं। फिर भी पुलिस अभिरक्षा में आकर उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मीना देवी के पति उदय कुमार वर्मा खुद चार बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं और चुनावी माहिर माने जाते हैं। अब अपनी पत्नी के माध्यम से फिर से राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। उदय कुमार वर्मा ने अपने छोटे भाई उपेन्द्र कुमार वर्मा को पैक्स अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर खुद सरकारी नौकरी में चले गए थे। लेकिन अब उनकी पत्नी मीना देवी ने इस विरासत को वापस पाने का फैसला किया है।
इस बार का पैक्स चुनाव सिर्फ एक साधारण चुनाव नहीं रह गया है। बल्कि देवर-भाभी के बीच सीधी टक्कर का अखाड़ा बन चुका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मीना देवी अपने देवर से पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी छीनने में कामयाब होती हैं या उपेन्द्र कुमार वर्मा अपनी विरासत बचाने में सफल होते हैं।
ऐसे में मैरा बरीठ की सीट अब जिले की सबसे हॉट सीट बन गई है। जहां दोनों पक्षों के समर्थक इस पारिवारिक संघर्ष को लेकर खासे उत्साहित हैं।
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चिकसौरा थाना पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 धंधेबाज गिरफ्तार
- करायपरसुराय में युवक की हत्या, दोस्त ने ही रात अंधेरे कटपटी में मारी गोली
- करायपरसुराय इलाका में छुपा मिला मोहनपुर ओपी प्रभारी हत्याकांड का कुख्यात आरोपी
- करायपरशुराय प्रखंड प्रमुख को लेकर राजनीति गर्म, पूर्व एमएलसी राजू यादव समेत 11 लोगों पर लगे गंभीर आरोप