अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर समाचार संकलन किया

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। दैनिक अखबार के पत्रकार रवि कुमार पर बेखौफ अपराधियो द्वारा किये गए जानलेवा हमला के खिलाफ अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ हिलसा के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करते हुए राविवार को समाचार संकलन किया।

      इस दौरान चंडी, नगरनौसा, कराय पशुराय, हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर सहित कई प्रखंड में पत्रकारों ने रोष प्रकट किया।

      हिलसा आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि एक तरफ सरकार पत्रकारों व इनके परिजनों की सुरक्षा करने के बात करती है। वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर दिन प्रतिदिन मारपीट, धमकी व जानलेवा हमले हो रहे हैं, पत्रकार संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।

      उन्होंने कहा कि हिलसा आंचलिक पत्रकार संघ हमेशा रवि कुमार के साथ खड़ा है। सरकार को पत्रकारों के ऊपर जिस तरह से समाचार लिखने पर हमला हो रहा है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार सुरक्षा को लेकर एक कड़ा कानून बनाना चाहिए।

      संघ के सचिव मनीष कुमार ने कहा कि अपराधी के मनसूबे इतने बढ़ गए हैं कि अब लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ कहे जाने बाले पत्रकार सुरक्षित नही है। सीएम के गृह जिला नालन्दा में बेखौफ अपराधियो के द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

      उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को अविलंब गिरफ्तार नही किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।

      विरोध प्रकट करने बालो में पत्रकार रामकुमार वर्मा, जयप्रकाश कुमार, संजीत कुमार, मुन्ना कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार दुवे, अशोक पांडे, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अमित चौरसिया, विवेक पांडे, संयोगनन्द पाठक, मो. फैजल, मंटू कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, सोनू कुमार आदि मौजूद थे।

      सोहसराय जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी सुनीता मैडम पुत्र समेत गिरफ्तार

      पत्रकार पर हमले की निंदा, गोली मारने वाले बदमाशों की जल्द हो गिरफ्तारी

      52 साल पहले पटना जिला में हुआ मुकदमा, अब नालंदा जिला में जज मानवेन्द्र मिश्र ने किया निष्पादन

      हरनौत में दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली, बिहारशरीफ रेफर

      सोहसराय स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, एक बदमाश पटना के फुलवारीशरीफ से धराया

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!