अब रोज चलेगी राजगीर-गुरपा और पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल ट्रेन

राजगीर (नालंदा दर्पण)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों के लिए अधिक सुगमता और परिवहन के बेहतर विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अब 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक विशेष ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर रोज चलाई जाएंगी:
दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल (03350/03349): यह ट्रेन पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के रेक से चलाई जा रही है, अब प्रतिदिन सेवा में होगी।
राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल (03319/03320): कैपिटल एक्सप्रेस के रेक से संचालित इस ट्रेन की भी अब रोजाना सेवा शुरू की जा रही है।
राजगीर-गुरपा-राजगीर स्पेशल (03322/03321): दानापुर-राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक से चलने वाली इस ट्रेन की सेवा अब हर दिन उपलब्ध होगी।
पाटलिपुत्र-झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल (05574/05573): यह ट्रेन भी अब 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रोज चलाई जाएगी।
पटना-आरा-पटना स्पेशल (03347/03348): इस ट्रेन को 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक सप्ताह में तीन दिन (रविवार, बुधवार और शुक्रवार) चलाया जाएगा।
भारतीय रेलवे द्वारा इन विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों को त्योहारी मौसम और यात्रा के व्यस्त समय में अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया है।
- बड़ा फैसलाः केके पाठक की व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे ACS सिद्धार्थ
- हिलसा कोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मामले में सुनाई अनोखी सजा
- निरीक्षण के दौरान थरथरी के स्कूलों की स्थिति पर जताई चिंता
- विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का दो टूक, कहा…
- नालंदा आयुध निर्माणी में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन










Very good zoo🐘🐼 safari