बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग ने आने वाले गर्मियों के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिले के 13 प्रखंडों में 18 पावर सब स्टेशनों (पीएसएस) की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है। इस पहल से 1 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लगातार और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। वर्तमान में 362 एमवीए की संचालित क्षमता वाले इन पावर सब स्टेशनों को बढ़ाकर 459 एमवीए किया जाएगा। जिससे कुल 97 एमवीए की अतिरिक्त बिजली आपूर्ति होगी।
विभाग के अनुसार यह कदम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति को सशक्त करेगा। ताकि गर्मियों के दौरान अत्यधिक मांग को पूरा किया जा सके। इस योजना के तहत कुछ पावर सब स्टेशनों में मौजूदा 5 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर को 10 एमवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफॉर्मर से बदला जाएगा। नूरसराय, थरथरी, नगरनौसा और धमौली सहित कई पावर सब स्टेशनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विभाग ने 33 केवी और 11 केवी के फीडरों में तारों के बदलाव पर भी ध्यान केंद्रित किया है, जिससे आपूर्ति तंत्र की मजबूती सुनिश्चित हो सके। विभागीय अधीक्षण अभियंता का कहना है कि यह तैयारी गर्मियों और खरीफ के मौसम में होने वाली बिजली की दोगुनी मांग को पूरा करने के लिए की जा रही है। इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति देना है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
इन पावर सब स्टेशनों की बढ़ेगी क्षमता:
- बड़ी पहाड़ी: 40 एमवीए से 50 एमवीए
- सोहसराय: 35 एमवीए से 45 एमवीए
- नूरसराय: 30 एमवीए से 35 एमवीए
- थरथरी: 18 एमवीए से 23 एमवीए
- नगरनौसा: 20 एमवीए से 25 एमवीए
- धमौली: 10 एमवीए से 15 एमवीए
- रहुई: 20 एमवीए से 25 एमवीए
- चंडी: 20 एमवीए से 25 एमवीए
- करण बिगहा: 10 एमवीए से 15 एमवीए
- हरनौत: 15 एमवीए से 20 एमवीए
- बिंद: 08 एमवीए से 13 एमवीए
- राजगीर: 45 एमवीए से 50 एमवीए
- भिण्डीडीह: 10 एमवीए से 15 एमवीए
- घोसरावां: 10 एमवीए से 15 एमवीए
- नालंदा: 18 एमवीए से 20 एमवीए
- मुसहरी: 10 एमवीए से 15 एमवीए
- तेल्हाड़ा: 13 एमवीए से 18 एमवीए
- हिलसा: 30 एमवीए से 35 एमवीए
बहरहाल, बिजली विभाग की यह योजना नालंदा के उपभोक्ताओं को गर्मियों में राहत और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
- बड़ा फैसलाः केके पाठक की व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे ACS सिद्धार्थ
- हिलसा कोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मामले में सुनाई अनोखी सजा
- निरीक्षण के दौरान थरथरी के स्कूलों की स्थिति पर जताई चिंता
- विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का दो टूक, कहा…
- नालंदा आयुध निर्माणी में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन