राजगीर (नालंदा दर्पण)। यात्रियों की सुरक्षा और सेवाओं की विश्वसनीयता को बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) ई. हरिशंकर वर्मा ने शुक्रवार को राजगीर रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और बताया कि आगामी दिनों में राजगीर रेलवे स्टेशन को देश का नंबर वन स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए स्टेशन के विकास और सौंदर्यकरण के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
श्री वर्मा ने कहा कि राजगीर एक ऐतिहासिक स्थल है, जो अपनी प्राचीन धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान के गौरव के अनुरूप स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। तिलैया-बख्तियारपुर भाया राजगीर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल इसका सर्वे और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
महानिदेशक ने स्टेशन के पश्चिमी दिशा से यात्री आवागमन को बढ़ाने पर भी जोर दिया। वर्तमान में यात्री केवल पूर्वी दिशा से ही आते हैं। लेकिन आने वाले समय में पश्चिमी दिशा से भी यात्री स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन के आसपास के सभी सड़कों की चौड़ाई 20 मीटर करने का आदेश दिया ताकि यात्री और वाहन दोनों के लिए सहज और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध हो सके। फोरलेन से राजगीर स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई भी इस योजना में शामिल है।
वर्मा ने कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह यात्रियों की सुरक्षा और सेवा की विश्वसनीयता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए रेलवे बोर्ड के समर्पित प्रयासों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। इस संबंध में एक और पीट लाइन की स्वीकृति भी विभाग द्वारा प्रदान की गई है। सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सभी रेलवे इंजनों में फॉग लाइट लगाने का निर्देश दिया। जिससे फाग के समय दृश्यता में सुधार हो सके।
महानिदेशक ने स्टेशन के कर्मचारियों को उनके ड्यूटी से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए और निर्माण एजेंसी को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता वाले कार्य को पूरा करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के रिकॉर्ड को पूर्व मध्य रेलवे में न्यूनतम करना और शून्य पर पहुंचाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस मौके पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, सीनियर डीएमई रविश रंजन, स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण सिंह, बुकिंग सुपरवाइजर देवेंद्र कुमार, सीटीआई अरशद आलम और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे।
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन