अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      चंडी के मूर्तियों का गाँव रुखाई में अब शिव-पार्वती प्रकटे

      वर्ष 2015 में भी यहाँ खुदाई हुई थी। जिसमें एक समृद्ध नगरीय व्यवस्था का पता चला था

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड के ‘मूर्तियों के गाँव’ रूखाई में एक बार फिर तालाब की खुदाई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति निकली है। मूर्ति निकलने की खबर से गाँव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

      तालाब से निकली मूर्ति प्रथम दृष्टया शिव-पार्वती की लग रही है। फिलहाल प्रशासन ने मूर्ति को अपने कब्जे में कर लिया है।

      बताया जाता है कि रूखाई में जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम के दौरान तालाब खुदाई चल रहा है। गाँव के ठाकुर बाड़ी के पास प्राचीन तालाब की खुदाई चल रही थी।

      इसी खुदाई में काले प्रस्तर की शिव-पार्वती की एक मूर्ति निकली। जिसे पड़ोसी गाँव नवादा की एक महिला लेकर चली गई। जब गाँव वालों को इसकी भनक लगीं तो बड़ी संख्या में लोग खुदाई स्थल पर पहुँच कर मूर्ति खोजने लगे।

      पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस पहुँच कर नवादा से मूर्ति बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। इससे दो महीने पहले भी भगवान बुद्ध की खंडित मूर्ति और प्राचीन दीवारें खुदाई में निकल चुकी है।

      रूखाई के बारे में कहा जाता है कि यह कई सभ्यताओं के अवशेष अपने अंदर समेटे हुए है। फिलहाल मूर्ति निकलने की खबर जंगल में आग की तरह कई गांव में पहुँच गई है। लोग खुदाई स्थल पर कुछ और निकलने की आशा से वहाँ डेरा जमाए हुए हैं।

      ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला

      एकंगरसराय के इस्लामपुर रोड में युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

      गाँव के ही युवती से अवैध संबंध के कारण हुई थी यूट्यूबर हराधन की निर्मम हत्या

       पटेल सेना ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

      दहेज की खातिर नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!