बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला के सोहसराय में पटेल सेना के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर शामिल हुए।
सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो वर्तमान सरकार है। जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम को बेचकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जो सरदार पटेल के भारत का सपना दिखाया था वह एक छलावा था।
उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से लेकर मणिपुर जल रहा है मगर प्रधानमंत्री को इसकी कोई फिक्र नहीं है। वे चुनाव प्रचार में जुटे हैं। ऐसे परिवेश में यहां जो पटेल सेना के युवा हैं, उन्होंने संकल्प लिया है कि भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए पीछे नहीं रहेंगे।
दहेज की खातिर नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप
हिलसा के जदयू विधायक के साथ गाली गलौज कर बदमाशों ने तानी पिस्टल
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट के बाद हड़ताल पर गए SNCU कर्मी
नालंदा डीएम ने इसलामपुर मां दुर्गा बड़ी महारानी मंदिर में पूजा अर्चना कर माँगी मन्नतें
होटल में जिस्मफरोशी का धंधा करने से इंकार करने पर पत्नी पर उड़ेला खौलता पानी, हालत गंभीर