अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नेहरू युवा केंद्र संगठन नालंदा सह युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उच्च विद्यालय विष्णुपुर के खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

      Organization of two day block level sports program 11इस कार्यक्रम का उदघाटन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार और इसलामपुर थाना में कार्यरत दारोगा रामाकांत राम, राष्ट्रीय युवा समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, कुमारी केतू, सिंटु कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से संचालन किया गया। जिसमें फुटबॉल, कबड्डी मे स्कूली छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

      इस दौरान छात्रों ने रेस 200, 400, 800,1500, 3000 मीटर और छात्राओं के द्वारा 100, 200, 400 मीटर मे स्लो साइकिल वॉलीबॉल लम्बी कूद एवं अन्य खेल खेला गया। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

      इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के खेल कूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।  रेफरी कुणाल वण॔जी ने कहा यह कार्यक्रम 21 दिसंबर तक चलेगा।Organization of two day block level sports program 1

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!