अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

पुलिस ने लूट-डकैती की योजना बनाते 6 सशस्त्र बदमाशों को दबोचा

हिलसा (नालंदा दर्पण)। करायपरशुराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट-डकैती की योजना बनाते छह बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की।

डीएसपी ने बताया कि बीती शाम करायपरशुराय थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति डियावां चौक से कुछ दूरी पर स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र के पास हथियारों के साथ लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर करायपरशुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डब्लू कुमार (शाहजहांपुर थाना क्षेत्र, अरैया, गोपाल टोला), मनीष कुमार (चिकसौरा थाना क्षेत्र, धुरी बिगहा गांव), आनंद कुमार (करायपरशुराय थाना क्षेत्र, चौकी हुरारी गांव), अभिमान कुमार उर्फ मुलायम सिंह और अंकित कुमार के साथ एक विधि-विरुद्ध बालक शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लूट और डकैती की योजना बना रहे थे। इनमें से आनंद कुमार और अभिमान कुमार उर्फ मुलायम सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़ी लूट और डकैती की साजिश को नाकाम कर इलाके में सुरक्षा का भरोसा जगाया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इससे जुड़े अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!
Wildlife and nature zoo safari park in Rajgir, Nalanda, Bihar, India Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda बिहारशरीफ नगर का रमणीक स्थान हिरण्य पर्वत जानें राजगीर ब्रह्म कुंड का अद्भुत रहस्य

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker