नालंदा दर्पण डेस्क। एकंगरसराय थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के कारोबार में संलिप्त अजीबोगरीब गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वहीं शराब की फेरी लगा कर बिक्री करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया है।
खबरों के मुताबिक यह गिरोह शराब से भरी कार को विभिन्न क्षेत्र में ले जाकर निश्चित स्थान पर खड़ा कर देता है और वहां से स्कूटी के माध्यम से मांग के अनुरुप शराब की आपूर्ति करता है।
बताया जाता है कि एकंगरसराय थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि एकंगरसराय रेलवे क्रॉसिंग से पहले यह गिरोह एक ऑल्टो कार खड़ी कर स्कूटी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर शराब की आपूर्ति कर रहा है। उसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान की घेराबंदी की गई।
इस दौरान पुलिस ने पाया कि एक ब्लू रंग की स्कूटी से एक व्यक्ति शराब की आपूर्ति करने में जुटा है। फिर पुलिस ने खदेङ कर उस व्यक्ति को स्कूटी सहित हिरासत में ले लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं पास में खड़ी एक अल्टो कार से 92 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
बकौल एकंगरसराय थानाध्यक्ष, गिरफ्तार व्यक्ति उस गिरोह का सदस्य है, जो कार में शराब की खेप रखकर विभिन्न स्थानों पर स्कूटी के माध्यम से शराब की आपूर्ति करता है। गिरफ्तार युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भादोआ गांव निवासी भगवान प्रसाद के पुत्र रमेश प्रसाद के रूप में की गयी।
रमेश प्रसाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जप्त ऑटो कार का मालिक सुढी बिगहा गांव निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र रजनीश राज उर्फ गुरु का है, जो इस धंधा में साथ संलिप्त है। पुलिस गुरु की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !
- नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का सड़क जाम, आगजनी
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत ने तूल पकड़ा
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में फंदा से झूलता मिला छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
Comments are closed.