अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के असंतोषजनक कार्य पर विफरे सचिव

      नालंदा दर्पण डेस्क। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर के पास बन रहे खेल अकादमी का निर्माण कार्य फरवरी-मार्च तक पूरा हो जाएगा। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

      भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि द्वारा निरीक्षण करने के बाद बताया कि उनके द्वारा खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम दोनों का निरीक्षण किया गया है। खेल अकादमी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लेकिन क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य असंतोषजनक है।

      उन्होंने बताया कि खेल अकादमी का बहुत काम पूरा हो गया है। बचे हुये कार्यों को फरवरी मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया गया है।

      उन्होंने बताया कि इंडोर आउटडोर प्लेग्राउंड, हॉल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल्स बनकर तैयार है। शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश उनके द्वारा निर्माण एजेंसी को दिया गया है।

      इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के कछुआ चाल हो रहे निर्माण पर सचिव कुमार रवि द्वारा निर्माण एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई गयी। उन्हें श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य से आगे बढ़ाने का आदेश दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!