राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर महोत्सव के दौरान सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर शहर में विशेष तैयारी की जा रही है। आरआईसीसी में आयोजित एक बैठक में एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि महोत्सव के दौरान सड़क और यातायात व्यवस्था को विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट के समय जैसी स्थिति में बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
एसडीओ ने स्पष्ट किया कि शहर के नेशनल हाईवे-82 पर किसी भी स्थिति में मोटर मैकेनिकों को गैरेज खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क पर गाड़ी बनाने वाले मोटर मैकेनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और यदि कोई ऐसे पाया जाता है तो उसे तत्काल हटाया जाएगा।
फुटपाथ दुकानदारों को स्थानांतरणः उन्होंने बैठक में हनुमान चौक (कली मोड) के पास फुटपाथ पर सब्जी दुकानों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इन दुकानों को आंगनवाड़ी केंद्र के बगल की जमीन पर पहले की तरह शिफ्ट किया जाएगा। फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच को इस काम के लिए जिम्मेदारी दी गई है।
ई-रिक्शा और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाईः एसडीओ ने शहर में अवैध पार्किंग और ई-रिक्शा की बढ़ती समस्या को लेकर कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जहां-तहां अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी चेतावनी दी गई।
सख्त कदम उठाए जाएंगेः एसडीओ ने कहा कि पटेल चौक के पास छबिलापुर मोड़ पर नो वेंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन में दुकानें लगाने और ई-रिक्शा पार्क करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गिरियक रोड चौराहे को महोत्सव से पहले साफ किया जाएगा और कलाली मोड पर सब्जी दुकानदारों को दंडित किया जाएगा।
वाहन पार्किंग के लिए नई व्यवस्थाः राजगीर महोत्सव, बड़ा दिन, क्रिसमस डे और नववर्ष के मौके पर वाहनों की पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा एक नई रणनीति बनाई गई है।
बाजार की ओर से आने वाले वाहनों को सरदार पटेल की प्रतिमा के दक्षिण दिशा से और एनएच से आने वाले वाहनों को उत्तर दिशा से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, रेलवे ओवर ब्रिज से आयुध निर्माणी बाईपास के माध्यम से व्यावसायिक वाहनों को मोड़ दिया जाएगा।
पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानः एसडीओ ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों जैसे पीटीजेएमएम कॉलेज, मेला थाना मैदान, मलमास मेला सैरात भूमि, सर्कस मैदान और स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
इस बैठक में सहायक समाहर्ता सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी तुषार कुमार, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष रमन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अनुज कुमार, रोपवे मैनेजर दीपक कुमार, टमटम चालक यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्राइवेट ई-रिक्शा चालक यूनियन के सचिव मिथिलेश राजवंशी, फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार पान, पूर्व अध्यक्ष गोपाल भदानी समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
- BPSC TRE-3: 16,970 शिक्षकों की बहाली के लिए 15,250 अभ्यर्थी ही हुए सफल !
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- बिहारशरीफः वायु प्रदूषण नियंत्रण ने बना रहा रिकार्ड, नगर निगम नाकाम
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- राजगीर महोत्सवः बिहार की संस्कृति और महिला सशक्तीकरण का दिखेगा अद्भुत संगम