नालंदा दर्पण डेस्क। इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक को लेकर सोशल मीडिया पर भी गजब तमाशा चल रहा है। लोग तरह-तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाना बना रहे हैं।
यदि हम शिक्षकों की मनोदशा का आंकलन करें तो इसका आसन्न लोकसभा चुनाव-2024 पर के चुनाव नतीजों को भी प्रभावित करेगा और इसका सीधा नुकसान जदयू-भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को उठाना पड़ सकता है।
बहरहाल, सोशल मीडिया एक्स (X) पर एक पाठ टीका टिप्पणी खूब वायरल हो रहा है। उसका अंतिम लाइन चुनाव पर ही आकर खत्म होता है। पाठ टीका टिप्पणी में लिखा है….
पाठ टीका (30 मई- 8 जून 2024)
- 6:00-7:00 – सभी शिक्षको ने विद्यालय प्रागण के मच्छर मारे।
- 7:00-8:00 – सभी शिक्षको ने विद्यालय के वृक्षो से पत्ते तोड़ कर मालाये बनाई।
- 8:00-9:00 – सभी शिक्षको ने मकडियो के जाले साफ किये ।
- 9:00-11:00 – सभी ने नागिन डांस किया।
- 11:00-12:00 – डांस करने पश्चात सभी थक गये तो बैठ कर झुनझुना बजाया।
- 12:00-1:00 – सभी ने अपने अपने घर के दुखड़े रोये !
- 1:00-1:30 – अन्तिम वार्तालाप राजनीति पर हुई जिसका विषय था ‘4 जून का निर्णय’।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश