अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      भागन बिगहा एलीट होटल के पास पुल के नीचे दिव्यांग युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

      "जिस जगह पर भागीरथ यादव का शव बरामद हुआ है वहीं पर सरकारी कैमरा भी लगा हुआ है....

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण / तालीब)। नालन्दा ज़िला प्रशासन के द्वारा क्राइम कंट्रोल को लेकर शहरी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि क्राइम कंट्रोल हो सके। लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

      ताजा मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र के एलिट होटल के पास बने पुल के नीचे एक दिव्यांग व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

      घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान मिल्कीपर गांव के भागीरथ यादव के रूप में की गई है।

      घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि कई साल पूर्व मोबाइल चोरी को लेकर अपने ही गोतिया के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर अपने ही गोतिया के द्वारा भागीरथ यादव के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें भागीरथ यादव को गंभीर चोट आई थी।

      भगीरथ यादव के ऊपर हुए हमले को लेकर परिजनों ने भागनबिगहा थाना में केस भी दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने पटन यादव और मेघन को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।

      इसी केस को दबाने के लिए लगातार अपने गोतिया संतोष यादव और फरेश यादव के द्वारा लगातार केस खत्म करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। अपने गोतिया के द्वारा लगातार केस खत्म नहीं करने के उपरांत अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी।

      इसी धमकी का असर रविवार को देखने को मिला जहां भगत यादव की ईट पथरों से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया।

      परिजनों ने बताया कि भागीरथ यादव शनिवार को 4:00 बजे बाजार से कुछ सामान लाने के लिए निकले थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटे परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई। जब नहीं मिला तो थक हार कर छोड़ दिया।

      भरावपर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लोग हलकान, मनमानी कर रहे स्मार्ट सिटी के अफसर

      राजगीरः भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद का संघर्ष रंग लाया, जल्द निखरेगा प्राचीन धरोहर सिद्धनाथ मंदिर का सौन्दर्य

      राजगीर में पदस्थ कार्य. अभियंता के ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापामारी जारी

      प्रेमिका ने नौकरी लगते ही शादी से इंकार करने पर प्रेमी को चप्पल से धूना, मामला पहुंचा थाना

      देखिए दनियावां रेलवे फाटक कर्मी की लापरवाही, टली बड़ी दुर्घटना

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!