चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना पुलिस ने लोदीपुर जागो बिगहा के खंधा से एक युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान हिलसा थाना अंतर्गत उगन बिगहा गांव निवासी शिशुपाल कुमार के रुप में हुई है। इसके ठीक पहले उसकी पत्नी अंशु कुमारी का शव बीते शाम पुलिस ने बरामद किया था।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि जागो बिगहा गांव के खंधा में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना की सत्यापन के लिए उक्त स्थान पर पुलिस पहुंची और शव की पहचान के लिए पूछताछ किया गया। शव की पहचान हिलसा थाना के उगन बिगहा निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल कुमार हुई। उसके बाद शव को बरामद कर थाना लाया गाया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव के स्थान से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बीती शनिवार की शाम को मृतक की पत्नी की शव बरामद किया गया था। प्रथम दृष्टया दोनो की मौत जहर खाने से हुई प्रतीत होती है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
जागो बिगहा गांव के खंधा से बरामद अज्ञात शव की हुई पहचानः चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर जागो बिगहा गांव के खंधा से बरामद अज्ञात महिला शव की पहचान हिलसा थाना अंतर्गत उगन बिगहा गांव के 20 वर्षीय अंशु कुमारी के रुप में हुई।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि लोदीपुर जागो बिगहा के खंधा में बरामद महिला शव की पहचान हो गयी है। मृतक महिला की शव हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत उगन बिगहा निवासी के 20 वर्षीय अंशु कुमारी के रुप में हुई, जो शिशुपाल कुमार की पत्नी बताई जाती है। प्रथम दृष्टया से दोनों की मौत जहर खाने से हुई प्रतीत होती है।
बताया जाता है कि शिशुपाल कुमार ने दो साल पूर्व अंशु कुमारी के साथ कोर्ट में लव मैरेज की थी। शिशुपाल जुआ खेलने का आदी था। उसपर 8 लाख का कर्ज हो गया था। जुआ खेलता था। अंशु को ससुराल नहीं ले जाता था। पटना रखता था। कदमकुआं में समझौता भी हुआ था। लड़की दो दिन पूर्व अपने पिता के यहां से निकली थी। लड़की के पितां ने हत्या का आरोप लगाया है।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा