बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार में हथियारों की नुमाइश आम बात हो चुकी है। चाहे घर में शादी का जश्न हो या जीत की ख़ुशी या फ़िर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
ताज़ा मामला नालंदा ज़िले का है, जहां सोशल मीडिया पर एक फोटो ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह फोटो शब-ए-बारात यानी शुक्रवार का बताया जा रहा है।
हालांकि यह कहां का युवक कौन है, जिसका पता नहीं चल सका है, लेक़िन इस फोटो में जो युवक दिख रहा है वो हथियार के साथ सेल्फ़ी लेते हुए उसकी नुमाइश कर रहा है।
फ़िलहाल इस फोटो की पुष्टि हम नहीं करते है, लेकिन सूत्र बताते है कि हथियारों के साथ वाला युवक नालन्दा जिले के बिहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
अब यह देखना है की क्या नालन्दा पुलिस हथियारों की शौक रखने वाला और सोशल मिडिया पर हथियार के साथ फोटो सुट कर डालने बाले युवक पर कार्रवाई करेगी।