बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीती रात चोरों ने बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मणीराम आखाड़ा स्थित पीरसत्ता धाट दरगाह में ताला तोड़कर दानपात्र से करीब 15 हजार रुपये की चोरी कर ली है।
बताया जाता है कि आज अहले सुबह दरगाह के खादिम जब सफाई के लिए पहुंचे तो उन्हें मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। जब अंदर जाकर देखा तो दानपात्र का ताला भी टूटा हुआ है और उसमें रखे रुपये गायब हैं।
इसके बाद खादिम ने घटना की सूचना बिहार थाना पुलिस को दी। हैरानी की बात यह है कि सूचना देने के घंटो बाद भी बिहार थाना की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। पुलिस की गश्ती दल सही से अपना काम नहीं कर रही है। अब तो दरगाह और मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क