Tuesday, February 18, 2025
अन्य

Viral News: देख लीजिए सीएम साहब, यह आपके नालंदा की शर्मनाक स्वास्थ्य व्यवस्था है!

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति (Viral News) को उजागर करता एक सनसनीखेज मामला वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में एक महिला अपने मरीज परिजन को गोद में लेकर हाथ में स्लाइन की बोतल थामे अस्पताल से बाहर जाते दिख रहा है।

मरीज की रिश्तेदार बेबी देवी के अनुसार रहुई प्रखंड की उत्तरनावां गांव निवासी मरीज काजल कुमारी डायरिया से पीड़ित थीं और उनका इलाज सीएचसी रहुई में चल रहा था। जब मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल कर्मियों ने उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया।

यहां चौंकाने वाली बात यह है कि रेफर करने के बाद भी मरीज को एम्बुलेंस की सुविधा नहीं दी गई। परिजनों को मजबूरन मरीज को गोद में उठाकर स्लाइन की बोतल हाथ में लेकर अस्पताल से बाहर निकलना पड़ा। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी मूकदर्शक बने रहे और मरीज के परिजनों को नहीं रोक पाए।

जब मरीज के परिजन सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे, तब वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से लोगों में काफी क्षोभ देखा जा रहा है। हालांकि अपनी गलती का अहसास होने पर अस्पताल कर्मियों ने मरीज को एम्बुलेंस बुलवाई और उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया।

इस मामले पर सीएचसी रहुई के प्रभारी डॉ. दयानंद कुमार की दलील है कि मरीज बहुत कमजोर थी, इसलिए उसे हाई सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आखिर एम्बुलेंस की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

संबंधित खबर

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव