हिलसा (नालंदा दर्पण)। आगामी एक जून को नालंदा में लोकसभा चुनाव होना है। इसी बीच हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या पांच अवस्थित देवनगर मोहल्ला वासी एकजुट हुए और जमकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
मुहल्लावासियों का कहना है कि करीब 25 साल से इस मोहल्ला में एक नाली एवं गली का निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि मोहल्ले वासी लाखों रुपए का टैक्स देने का काम करते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधा मोहल्ले वासियों को नहीं मिल पा रहा है। चुनाव आता है तो प्रत्याशी मोहल्ले में आते हैं और अपने पक्ष में मत का प्रयोग करने के लिए कहते हैं और समस्या का समाधान करने के लिए कहते हैं।
विगत कई वर्षों से देव नगर मोहल्ला के गलियों में जगह-जगह पर जल जमाव है। है। नाली नहीं रहने के कारण घरों का पानी गली में ही जमा रहता है। जल जमाव होने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना बना रहता है। इसे लेकर वोट बहिष्कार एक बैनर भी लगाया गया है।
प्रदर्शन करने वालों में अरविंद कुमार, मनोहर पांडे, गोपाल पांडे, यशोदा देवी, मुनिया देवी, चंपा देवी शोभा देवी, चुन्नू कुमार, राजाराम प्रसाद, सूरज प्रसाद, नागेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, सोहनलाल राम, मित्र प्रसाद, सुषमा देवी, इंद्रजीत चक्रवर्ती, महेश मिस्त्री आदि लोग शामिल थे।
छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन
नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज