इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। आज तड़के करीब 8 बजे सुबह इसलामपुर थाना की पुलिस वाहन इसलामपुर-मुरगांव पथ पर अतासराय गांव के पास एक छात्र को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गई। जिससे पुलिस वाहन चालक और छात्र दोनों के जख्मी होने की सूचना है।
जख्मी छात्र भिनक विगहा गांव निवासी मनोज चौधरी का पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है, जो इसलापुर नगर ट्यूशन पढ़ने पास के ही भगवानपुर गांव से आ रहा था। उसे ईलाज के लिए गंभीर हालत में एक नीजि क्लीनिक में ले जाया गया, जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
घायल विजय कुमार के परिजनो ने बताया कि घायल तीन भाई है। मां नही है और इसलामपुर के भगवानपुर गांव में अपने फुआ सीला देवी पति योगेद्र यौधरी के यहाँ रहकर पढ़ाई करता है। साइकिल से सुबह इसलामपुर पढ़ने आ रहा था कि यह हादसा हो गई। हालत गंभीर है। बाहर रेफर कर दिया गया है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसलामपुर थाना की पुलिस वाहन काफी अनियंत्रित ढंग से चलाई जा रही थी। देखने से प्रतीत हो रहा था कि कोई युवक उस वाहन को चलाना सीख रहा हो। इसी बीच अतासराय गाँव के पास स्कूल पढ़ने जा रहे छात्र को अपनी चपेट में लिया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
इस दौरान अनियंत्रित पुलिस वाहन भी पलट गयी, जिससे उस नौसिखिए चालक (सिपाही) को भी चोटें आई है। आनन-फानन में जख्मी छात्र और चालक को इलाज के लिए किसी नीजि अस्पताल में ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुघर्टनाग्रस्त इसलामपुर थाना की वाहन पर हादसा के समय कोई पुलिसकर्मी सवार नहीं था। चालक नौसिखिया दिख रहा था।
-
पूर्व मुखिया के विक्षिप्त भाई का पानी भरे पईन में शव मिलने से सनसनी
-
जैतीपुर मोड़ के बाद नरसंडा बदौरा के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, खानापूर्ति कर लौटी चंडी पुलिस
-
बदमाशों ने किराना दुकान में लगाई आग, हजारों की संपत्ति स्वाहा
-
बेन-एकंरसराय में भी ‘सीएम सात निश्चय भ्रष्टाचार योजना’ की भेंट चढ़े प्रायः विकास के लुटेरे
-
ट्रेन से कटकर चरवाहा की मौत, वोट नहीं देने पर पीटा, शराबकांड में मुखिया पति गिरफ्तार