नालंदा दर्पण डेस्क। इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप झेलता दिख रहा है तो वह है नालंदा पुलिस। अभी सिलाव थाना पुलिस द्वारा एक गैराज मिस्त्री की बीच सड़क पिटाई का मामला ठंढा भी नहीं हुआ है और उसे लेकर किसी स्तर से कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है कि बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेश्वर घाट इलाके से पगलाल पुलिस की एक सनसनीखेज ताजा वीडियो प्रकाश में आया है।
आज सुबह करीब 10 बजे की इस वीडियो में 112 की पुलिस एक नाबालिग को बुरी तरह से बीच सड़क बुरी तरह से पिटाई करता दिख रहा है। उसके बाद 112 पुलिस वाहन पर बैठाकर ले जाता है और फिर उसे किसी थाना में ले जाने के बजाय छोड़ देता है।
कुल मिलाकर यह समझे से परे है कि जिला पुलिस का आला अधिकारी संज्ञान में आने के बाबजूद ऐसे गंभीर मामलों पर कार्रवाई न करके क्या संदेश देना चाहते हैं। जबकि पुलिस विभाग में ऐसी विक्षिप्तता को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं कहा जा सकता।
फिलहाल इस ताजा मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और तथाकथित पुलिस की गुंडई में चार चांद लगा रहा है।
- राजगीर अंचल कार्यालय में कमाई का जरिया बना परिमार्जन, जान बूझकर होता है छेड़छाड़
- जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा