अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बैंक परिसर से छात्रा की साइकिल चोरी, सीसीटीवी कैमरा में यूं कैद हुआ चोर

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। यह मामला नालंदा जिले के हिलसा नगर का है। जहां राजकीयकृत राम बाबू हाई स्कूल की एक छात्रा अपनी साइकिल खड़ी कर केनरा बैंक से पैसा निकासी करने गयी कि इधर मौका पाकर एक चोर छात्र साईकिल लेकर फरार हो गया।

      जब पैसा निकासी कर छात्रा वापस लौटी और साईकिल नहीं होते देख फफक फफक कर रोने लगी। जिसके बाद बैंक परिसर के बगल सुरेंद्र यादव के मकान में लगी सीसीटीवी कैमरा को जब खंगाला गया तो उसमें चोरी की वारदात कैद था।

      सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर को पकड़ने में पुलिस जुट गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!