अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी के आरोप में 8 लोगों पर जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। विधुत विभाग की टीम ने चार गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से विधुत उपयोग करते 8 लोगों को पकडा और जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

      सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर ने बताए कि विधुत विभाग की ओर से टीम गठित कर हैदरचक और हारोविगहा गांव में छापेमारी किए। जिसके दौरान अवैध रुप से विधुत उपयोग करते 8 लोगों को पकडा गए है।

      इस सबंध में हैदरचक  गांव के वीरेंद्र प्रसाद पर 17653 रुपए, वालेश्वर प्रसाद पर 11768 रुपए, राजीव रंजन पर 17302 रुपए, विंदेश्वर प्रसाद पर 11294 रुपए, अरविंद कुमार सिंह पर 11051 रुपए, और हारोविगहा गांव के विंदी कुमार पर 11768 रुपए, विनोद साव पर 17653 रुपए,  हरी महतो पर 38665 रुपए जुर्माना लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ इसलामपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाए गए है।

      छापेमारी टीम में कनीय विधुत अभियंता राजू प्रसाद गुप्ता ,टींकु कुमार, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार, सुधीर कुमार आदि कर्मी शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!