अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      ममेरा भाई की शादी में गए बाइक सवार 2 मौसेरे भाई को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की मौत

      सरमेरा (नालंदा दर्पण)। सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़हिया गांव के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

      मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के धनामा गांव निवासी रामदेव पासवान के (19) वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं कोसलपुर गांव निवासी लगन पासवान के (18) वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में की गई। दोनों आपस मे मौसेरे भाई थे।

      परिजनों के अनुसार चिंटू और बिट्टू अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के महादेव मंच गांव से बाइक पर सवार होकर शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव गए थे।

      जहां से देर रात दोनों सरमेरा के परनामा गांव में लगे बाबा महतो साहब मेला देखने के लिए निकले थे। तभी सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़हिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया।

      स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

      मौत की सूचना मिलने के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल आए परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

      मृतक बिट्टू कुमार की शादी पिछले साल ही हुई थी। उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती हैं। उसकी पत्नी को आने वाले संतान की परवरिश की चिंता सताए जा रही है।

      सरमेरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

      गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम

      स्कूल संचालक से मोबाइल पर गाली-गलौज के साथ माँगी 10 लाख की रंगदारी, कहा- मार देंगे, पुलिस कुछो नय उखाड़ पाएगा, सुनिए ऑडियो

      करायपरसुराय से नगरनौसा बारात जा रहे बाइक सवार 2 युवक को पटना जाती बस ने रौंदा, मौत

      बड़ा हादसा टलाः रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में लगी आग से मची अफरा-तफरी

      नालंदाः नहीं थम रहा अपराध, ससुराल जा रहे घोसी के युवक की एकंगरसराय में गोली मारकर हत्या

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!