इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर के अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने सहकर्मियों के साथ काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया है।
सीओ ने बताया कि वेगुसराय जिला में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर अंचलाधिकारी को चाकू से मारकर गंभीर रुप जख्मी कर दिया है। उस घटना के विरोध में काला बिल्ला लगाकर सहकर्मियों के साथ अंचल कार्यालय के पास विरोध जताया गया है।
उन्होंने बदमाशों को जल्द से जल्द गिरप्तार करने के साथ विभागीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को सुरक्षा प्रदान की जाने का मांग की है।
इस मौके पर अजीत कुमार, अनीस कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।