नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला के इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अष्टम वर्ग की छात्रा रूपा कुमारी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस छात्रा का शव स्कूल के बाथरुम में फंदे से झूलते पाया गया था। उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, स्थानीय थाना पुलिस दोनों बिंदुओ पर जांच में जुटी है।
इसी बीच भाकपा माले के बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल ने छात्रा की हत्या कर दिए जाने का दावा करते हुए नालंदा जिलाधिकारी से डॉक्टरों की एक बोर्ड बनाकर छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।
सूचना है कि इस घटना के बाद स्कूल की अन्य छात्राएं काफी दहशत में हैं। भाकपा माले की एक टीम ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग है। भाकपा माले की टीम में सुखसागर कुमार, शत्रुधन कुमार, उमेश पासबान आदि शामिल थे।
बता दें कि कल देर शाम इस्लामपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अष्टम वर्ग की छात्रा रूपा कुमारी का शव फांसी के फंदा से झूलता पाया गया। मृतक छात्रा खुदागंज थाना क्षेत्र के वैरा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्री है।
घटना के बारे में वार्डन संगीता कुमारी का कहना था कि छात्रा रूपा कुमारी ने एक दूसरे छात्रा के साथ किसी बात को लेकर विवाद किया और बाथरुम मे बंद होकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर किसी तरह बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल भाकपा माले द्वारा घटना को हत्या करार देते हुए मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराने एवं डॉक्टरों की टीम से छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। लोगों के बीच भी छात्रा की मौत को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वार्डन द्वारा साथी छात्रा के साथ विवाद के बाद फांसी लगा लेने की बात को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले को किस रुप में लेती है और आग क्या जांच कार्रवाई करती है।
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में फंदा से झूलता मिला छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
- राजगीर की सुरम्य वादियों में नव वर्ष का जश्न मनाने की व्यापक तैयारी
- टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराधकर्मी को हरनौत बाजार से पकड़ कर भेजा जेल
- रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, 2 गुटों में जमकर मारपीट, 4 छात्र जख्मी
- नाबालिग लड़की का अधजला एवं सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी