बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों समूचे नालंदा जिले में कौवों की अचानक मौत से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। यहां पिछले एक सप्ताह से कौवों के मरने का सिलसिला बढ़ गया है। लोग इसे बर्ड फ्लू से जोड़कर देख रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उड़ता हुआ या पेड़ पर बैठा कौवा अचानक नीचे गिरता है और मर जाता है। किसी कौआ पर जब लोगों की नजर पड़ती है तो उस पर ठंडा पानी डाला जाता है। उसके बाद कुछ देर के लिए वह ठीक हो जाता है। लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो जाती है।
इस तरह कौवों की मौत से मुर्गी पालकों में हड़कंप मच गया है। कई पॉल्ट्री फार्म के संचालन ने बताया कि फार्म के अंदर भी मुर्गे में इसी तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। वे भी चलते-फिरते अचानक मर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो उनका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। आशंकित लोग खाने के लिए मुर्गा-मुर्गी खरीदना छोड़ देंगे।
हालांकि जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रथम दृष्टया बर्ड फ्लू से कौवों की मौत की पुष्टि से साफ इंकार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने प्रखंड स्तरीय पशुपालन पदाधिकारी को नजदीक के पोल्ट्री फार्म पर विशेष नजर बनाये रखने की हिदायत दी है।
लोकसभा चुनाव और पर्व-त्योहार बहुत गरम हैं नालंदा डीएम-एसपी
अब जीपीएस सिस्टम से यूं सुधरेगी पर्यटक शहर राजगीर की सफाई व्यवस्था
चौथा दिन भी बंद है पूरा बाजार, जानें CM नीतीश के हरनौत का हाल
होली मनाना पड़ा महंगा, 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
देसी कट्टा के साथ शराब पीते युवक का फोटो वायरल, जानें थरथरी थानेदार का खेला