अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      3 बेकसूर छात्र की पिटाई मामले में 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

      नालंदा दर्पण डेस्क। मानपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस की खुली गुंडई देखने को मिली है, जहां पुलिस ने बिना कोई कारण के तीन युवकों की पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा युवकों की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

      यह मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंची पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जांच करने का निर्देश सर्किल इंस्पेक्टर गिरियक को दी।

      सर्किल इंस्पेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए और शीघ्र अति शीघ्र प्रतिवेदन दी जाए। उसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

      इस मामले में मानपुर थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई के मामले में चार पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

      पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान निष्पक्षता रखने के लिए ताकि जांच प्रभावित न हो, इसीलिए चारों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र बुला लिया गया है। जांच के बाद आगे की आनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मानपुर थानाध्यक्ष के कार्यकलापों की भी जांच कराई जाएगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!