अन्य
    Thursday, October 17, 2024
    अन्य

      Daily Janata Darbar: डीएम ने दैनिक जनता दरबार में इन 28 आवेदकों की समस्याओं को सुना

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दैनिक जनता दरबार (Daily Janata Darbar) में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज 28 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

      गढ़िया ग्राम, नगरनौसा के आवेदक श्री शशिभूषण प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके पिताजी के देहांत होने के बाद उनके जमीन को कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जी कागजात एवं फर्जी आदमी खड़ा करके जमीन रजिस्ट्री करा कर रसीद कटा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित समस्या निवारण हेतु अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया।

      गढ़पर मोहल्ला, बिहारशरीफ के आवेदक प्रेमचंद राम के द्वारा बताया गया कि उनके घर के पास पूर्व दिशा में सरकारी जमीन जो काफी बड़ा गढ्ढा था, उसमें मिट्टी डालकर रास्ता बना कर मजबूरी वश उपयोग कर रहा हूं एवं मुझे उसमे आने जाने के लिए रास्ता देने कि कृपा करें। संबंधित मामले के निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता, नालंदा को निर्देशित किया गया।

      छबिलापुर ग्राम, नालंदा के आवेदक तिलकधारी प्रसाद के द्वारा बताया गया कि रास्ते के जमीन को अंचल अमीन एवं स्थानीय अमीन द्वारा नापी की गई। जिसके उपरांत रास्ते की जमीन एवं गली को अवरूद्ध कर दिया गया। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हों रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एवं थाना, नालन्दा को निर्देश दिया गया।

      रामविगहा ग्राम, इसलामपुर के आवेदक राजेंद्र साव के द्वारा बताया गया कि मौज शरीफाबाद की जमीन सर्वे खतियान में गैरमजरूवा जमीन हैं जिसको पासवान जाति के लोगों ने कब्जा कर रखा हैं। जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण हेतु अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया गया।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव