बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित आधार सेंटरों के बंद होने से लाखों लाभुकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दर्जन भर आधार सेंटर तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े हैं, जबकि एक आधार सेंटर को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। परिणामस्वरूप राशन कार्डधारी, पेंशनधारी और आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों के अभिभावकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बिहारशरीफ सदर प्रखंड में पोस्ट ऑफिस के अलावा कहीं भी आधार सेंटर चालू नहीं है। अन्य प्रमुख कार्यालय जैसे डीआरडीए कार्यालय, सदर प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और नगर निगम में आधार सेंटर हैं, लेकिन ये सभी सेंटर लंबे समय से बंद पड़े हैं। कुछ सेंटर तो एक महीने से भी ज्यादा समय से बंद हैं। जिससे लाभुकों के लिए अपने आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो गया है।
इन बंद सेंटरों से सबसे अधिक परेशानी राशन कार्डधारी लाभुकों को हो रही है। वे अपनी निर्धारित अवधि के भीतर राशन कार्ड में अपने बच्चों के आधार के साथ नाम जोड़ने में असमर्थ हैं। जिसके कारण उन्हें योजना से वंचित होने का डर सता रहा है। प्रतिदिन डीआरडीए कार्यालय में दर्जनों लाभुक पहुंचते हैं और वे आधार सेंटर के चालू होने की जानकारी हासिल करने के लिए दर-दर भटकते हैं।
इस समस्या को लेकर जब जिला समन्वयक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आधार सेंटरों में आईडी और पासवर्ड में तकनीकी खराबी आई है। जिसके कारण सेंटर बंद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित कंपनी को इस समस्या के समाधान के लिए ईमेल भेजा गया है। लेकिन फिलहाल कोई हल नहीं निकल पाया है।
फिलहाल, इस स्थिति में जिले के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं और अधिकारी भी इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहे हैं। हालांकि यह देखना होगा कि तकनीकी समस्याओं को कब तक हल किया जा सकेगा और कब तक आम लोगों को सुविधाएं पुनः उपलब्ध कराई जाएंगी।
- हिलसा कोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मामले में सुनाई अनोखी सजा
- निरीक्षण के दौरान थरथरी के स्कूलों की स्थिति पर जताई चिंता
- विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का दो टूक, कहा…
- नालंदा आयुध निर्माणी में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
- नालंदा में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी: सोना व्यापारी घायल, क्षेत्र में दहशत