नालंदा दर्पण डेस्क। मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बीबोस) के द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
वर्तमान में वार्षिक परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थी बीबोस के माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अपना आवेदन फार्म 31 मई तक भर सकते हैं। इसकी परीक्षा जून महीने में ली जाएगी तथा कम ही समय में परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।
जन शिक्षा के निदेशक सह अपर सचिव मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी बीबोस के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को निर्देश देकर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल होने वाले अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को फॉर्म भराने का निर्देश दिया गया है।
निदेशक के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जिले के मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। यह सूची संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ साथ सभी बीबोस के अध्ययन केंद्र समन्वयक तथा पोषक क्षेत्र के सभी शिक्षा सेवकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
वहीं समन्वयक अपने विद्यालय के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें योजना की जानकारी देंगे तथा अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा फॉर्म भरा कर उन्हें योजना का लाभ दिला सकेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता नालंदा ने आगे बताया कि इस योजना में एक बार में न्यूनतम तीन तथा अधिकतम चार विषयों की परीक्षा में भाग लेना आवश्यक है।
ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना का मिलेगा लाभः बीबोस के द्वारा मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में असफल छात्र-छात्राओं को ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इसके तहत मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट में विगत 5 वर्षों में एक से चार विषय तक में असफल होने वाले छात्रों का नामांकन के साथ-साथ परीक्षा फॉर्म भरने के बाद बीबोस के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने का अवसर ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना के तहत दिया जाएगा।
इसके तहत एक बार में न्यूनतम तीन तथा अधिकतम चार विषयों की परीक्षा में भाग लेना आवश्यक है। परीक्षार्थी न्यूनतम एक एवं अधिकतम दो विषयों का अंक पूर्व में दिए गए परीक्षा से मान्य किया जाता है।
बता दें कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए छात्रों का निबंध, नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म भरने आदि की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में किया जाता है। इसमें परीक्षार्थियों को कम राशि में निबंध, नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म भरा जाता है।
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला
- जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत
- नालंदा में 25 मई तक सीमा रानी करेगी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण