बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के 17 हजार से अधिक शिक्षकों की 19 अगस्त से 24 अगस्त तक होने वाली छह दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण स्थगित कर दी है। इसे प्रशिक्षण में शामिल होने वालीं महिला शिक्षकों के लिए रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में देखा जा रहा है।
इस मायने में कि जिस दिन से प्रशिक्षण शुरू होने वाला था, उसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार है। इस बाबत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों, छह दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा) तथा सभी संबंधित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के प्राचार्य-प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं। सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत राज्य में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए छह दिवसीय पर्शिक्षण की व्यवस्था है।
अब 19 अगस्त से होने वाला प्रशिक्षण स्थगित होने से शिक्षकों खासकर महिला शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। इसलिए कि 19 को रक्षाबंधन है। प्रशिक्षण स्थगित होने से महिला शिक्षक अब उस दिन अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध सकेंगी। इसके पहले शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों की आवकाश तालिका में संशोधन कर छह दिनों की बढ़ायी गयी छुट्टियों में रक्षाबंधन भी शामिल है।
बता दें कि राज्य में सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो बार छह दिनों का आवासीय प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को 64 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कराये जाते हैं। हर बैच में 17,770 शिक्षकों के प्रशिक्षण लेते हैं।
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !