“प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसमें दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में यातायात सुविधाओं में सुधार और कुशल प्रबंधन की अत्यधिक आवश्यकता है…
राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा और इसके आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भाग लेने जाते हैं। वर्तमान में उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए पटना तक यात्रा करनी पड़ती है, जिससे उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजगीर से प्रयागराज तक महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि राजगीर से सीधे स्पेशल ट्रेन शुरू होने से इन कठिनाइयों का समाधान होगा और श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन न केवल नालंदा बल्कि इसके आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए भी लाभकारी होगी।
सांसद कुमार ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुंभ मेले के आयोजन को सुखद और व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में रेलवे को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए।
उन्होने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेले में तकनीकी सुविधाओं का बेहतरीन उपयोग किया है। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है। स्पेशल ट्रेन की शुरुआत से नालंदा और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दर्शन का सीधा लाभ मिलेगा।
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन