अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      नशेड़ी युवक की सड़क हादसा में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई नवादा हथकटा मोड़ के समीप संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक लालगंज गांव निवासी विनोद कुमार का 28 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार बताया जाता है।

      बताया जाता है कि युवक कौशलेंद्र गांव के ही अपने एक दोस्त के साथ बाइक से हिलसा गया था, जहां से लौटने के क्रम में ही मौत हो गई। मौत संदेहास्पद अवस्था में हुई है।

      उन्होंने बताया कि कौशलेंद्र का दोस्त बाइक सवार युवक ने ही घर जाकर सूचना दी थी कि कौशलेंद्र रुखाई नवादा हथकट्टा मोड़ के समीप बाइक से गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना देने के बाद युवक गायब हो गया।

      परिजनों ने आशंका जतायी है कि दोस्त ने ही किसी प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। मृत युवक कौशलेंद्र बजाज सिंडिकेट में काम करता था।

      इधर चंडी थाना पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन से घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया। युवक गांव के ही एक दोस्त के साथ हिलसा बुधवार को जा रहा था। इस बीच बाइक से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

      युवक को नशे की लत लगी हुई थी। नशे की हालत में ही दो बार उसे पकड़कर चंडी थाना लाया गया था। चंडी थाना परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।

       विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

      रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

      BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव