अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      करंट से युवक की मौत  से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बिहटा सरमेरा मुख्य सड़क जाम

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव निवासी अरविंद महतो के 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है।

      प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक खेत जोतने के लिए पावरट्रेलर से जा रहा था कि रास्ते पर बिछे करंट प्रवाहि बिजली के तार किसी तरह से पावरट्रेलर के फार में उलझ गया। जिसके चलते उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

      Due to the death of the youth the angry villagers blocked the Sarmera main road 1इस हादसा के बाद मुआवजे को मांग लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बिहटा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रख जाम कर दिया और खूब हंगामा किया। इस दौरान दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई।

      इस दौरान पुलिस-प्रशासन के लाख समझाने के बाबजूद लोग सड़क पर अड़े रहे। नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम रंजन ने बतौर तत्काल सहायता राशि 20 हजार रुपए भी दिए।

      अंततः जब बिजली विभाग ने चार लाख के मुआवजा का आश्वासन पीड़ित मृतक के परिजनों को दिया, तब जाकर जाम टूटा और आवागमन शुरु हो सका।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!