पावापुरी (नालंदा दर्पण)। भगवान महावीर विज्ञान संस्थान पवापुरी अस्पताल के मरीजों एवं उसके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान कर्मियों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर आज भी ताला जड़ दिया है।
बता दें कि बीते दिन एक मृत मरीज के परिजनों के द्वारा इस अस्पताल के चिकित्साकर्मियों के साथ मार-पीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले के बाद चिकित्साकर्मी भड़क उठे और इमरजेंसी-ओपीडी सेवा ठप करते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
चिकित्साकर्मियों का आरोप था कि सूचना के बाबजूद पुलिस ने कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की और अब भी शिथिल बनी हुई है। उसे लेकर आज भी मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया गया है और इमरजेंसी-ओपीडी सेवा बंद है। हालांकि इस मामले में पुलिस प्राथमिकि दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।
विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो
रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपाBPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा