अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      हिलसाः लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले में 25 साल बाद 6 आरोपी को मिली उम्रकैद

      नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जय किशोर दूबे ने हिलसा थाना के जलालपुर गाँव में 25 वर्ष पहले हुई लूटपाट और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी है। वहीं इसी मामले में मारपीट के आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है।

      सजायाफता सभी आरोपितों को 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा भी मिली है। रुपये नहीं देने पर उन्हें दो-दो साल की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी।

      प्रभारी अपर लोक अभियोजन राजाराम सिंह के अनुसार वर्ष 1996 में जलालपुर गांव निवासी सुमंती देवी के घर लूटपाट की घटना हुई।

      लूटपाट में आधा दर्जन लुटेरे शामिल थे। विरोध करने पर लुटेरों ने गोली चला दी। गोली लगने से सोनू कुमार की मौत हो गयी तथा उषा देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी।

      इस मामले में गांव के ही सुरेश प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, दिनेश प्रसाद, रामजी प्रसाद एवं मिथलेश प्रसाद तथा पेंदापुर गांव के कृष्णा प्रसाद के विरुद्ध एफआईआर करवायी गयी।

      पुलिस द्वारा समर्पित आरोप पत्र के आधार पर मामले की सुनवाई प्रथम अपर जिला जज के कोर्ट में हुई। अदालत ने छह को हत्या करने व एक को हत्या का प्रयास करने के आरोप का दोषी पाया।

      हत्या के आरोपित सुरेश प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, दिनेश प्रसाद, रामजी प्रसाद एवं पेंदापुर गांव के कृष्णा प्रसाद को उम्रकैद तथा मारपीट के आरोपित मिथलेश प्रसाद को दस साल की सजा दी गई।

       

      अश्वगंधा की खेती के लिए काफी उत्साहित हैं बिहार के किसान : एसएन दास

      भूतहाखार पंचायतः हाई प्रोफाईल खर्चीली मुखिया ने उतारे ‘खड़ाऊं प्रत्याशी’, क्योंकि…

      रामपुर पंचायतः अभी सारे प्रत्याशी अपने जाति के हीरो बनने में जुटे हैं ! देखिए विकास का रोचक आकड़ा

      खुले में शौच गया बच्चा पानी भरे खाई में लुढ़का, डूबने से हुई मौत

      नाबालिग संग दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष जेल की सजा, पीड़िता को 6 लाख रुपए भुगतान काआदेश

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!