इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवनामा गांव में ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका मोहनचक पंचायत के वार्ड संख्या 5 की पंच बतायी जाती है।
जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना स्थित जनकपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार दास के अनुसार उसकी बहन रूणा देवी की शादी वर्ष 2006 में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अवनामा तेतरिया गाँव निवासी रवि कुमार दास के साथ संपन्न हुई थी। दोनों से एक पाँच वर्षीय बच्चा आयुष भी है।
उन्होंने बताया कि दोनों के बीच बराबर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे बहनोई ने फोन से बताया कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है। मृत्यु की खबर सुनकर वे लोग बहनोई के घर पहुँचे तो पता चला कि ससुराल वालों ने शव को जला दिया है।
बकौल मुन्ना कुमार दास, उसकी बहन को पति रवि दास, देवर अजय कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, अवधेश कुमार, ससुर महेश्वर दास, सास कपूरवा देवी ने मिलकर मार डाला है और साक्ष्य मिटाने की मंशा से शव को जला दिया।
इधर लिखित आवेदन मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए रवि कुमार, भाई एवं कपूरवा देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती
हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण
नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा
बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत