Friday, March 14, 2025
अन्य
  • समस्या

जानें नालंदा JDU सांसद ने क्षेत्र से जुड़े किन-किन रेल समस्याओं को सदन में उठाया

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जदयू (JDU) सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोकसभा में क्षेत्र के कई बंद पड़ी रेलगाड़ियों के पुर्नपरिचालन की जहां मांग रखी, वहीं कई ट्रेनों की गंतव्य बढ़ाने और कुछ ट्रेनों का ठहराव विभिन्न हॉल्ट एवं स्टेशनों पर करने का मुद्दा भी उठाया।

सांसद ने लोकसभा सदन में वर्षों से बंद चल रहे हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर को अविलंब राजगीर तक परिचालित करने की मांग की और कहा कि इससे न केवल स्थानीय लोगों सुविधा होगी, बल्कि पर्यटकों को सुविधा होगी। इस ट्रेन का परिचालन अभी से शुरू कर देने से नालंदा जिले के लोगों को कांवर यात्रा के लिए जाने में सुविधा होगी। लोग सुगमता से सुल्तानगंज पहुंच सकेंगे।

उन्होंने तत्काल राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर 53043 और 53044 को राजगीर से खुलवाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त (12391 / 92 ) श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी और सिलाव स्टेशन पर किया जाये, जिसे कोविड-19 के समय में बंद किया गया था, जबकि यहाँ श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पहले से था।

उन्होंने कहा कि मेमू ट्रेन (03629/30) दानापुर से तिलैया कोरोनाकाल से पहले सेक्शन के सभी हाल्टों पर रुकती थी, परन्तु कोरोनाकाल में हाल्टों पर ठहराव बंद कर दिया गया, जिसके कारण वहाँ के स्थानीय पैसेंजरों को बहुत परेशानी हो रही है। इस दानापुर से तिलैया मेमू ट्रेन को सभी हाल्टों पर रोका जाये। उसे राजगीर से फतुहा वाया बिहार शरीफ, चण्डी, रुखाई, दनियावां मेमू ट्रेन को पटना या दानापुर तक विस्तारित किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

संबंधित खबर

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल