इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। आज शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने पनहर पंचायत अंतर्गत खुदागंज बाजार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसका लागत खर्च 165.03 लाख रूपए बताया जाता है।
इस मौके पर विधायक ने बताया कि इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में उप मुख्य मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने तीन अतिरिक्त प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ कई उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति मिला है।
इस मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष मो. इसरायल, नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, उमाशंकर, राजीव सिंह मुखिया, मिथिलेश, मुखिया, सुनील, मुनेश्वर, मुकेश, नरेश, मो. इमरान, मो. शहाबुदीन, गोपाल गुप्ता, सतेन्द्र, मनोज पासवान, सुधीर, रंजीत, तरुण, धुरी, बब्लू, विजय मुखिया, मुखिया आजाद आलम आदि लोग मौजूद थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FboVjZ7so8M[/embedyt]
- कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा का पाठ शुरु, भक्तिमय हुआ वातावरण
- नालंदा में दुनिया का पहला अनूठा मंदिर, जहाँ आज से 9 दिनों तक महिलाओं के प्रवेश पर रहेगी रोक !
- नालंदा डीएम ने की धोखाधड़ी, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे गरीब दुकानदार
- रात को घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- खेत पटवन के दौरान घास गढ़ रहा था किसान, अचानक लगा मौत का झटका