अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, 10 लोग गिरफ्तार

      सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव थाना क्षेत्र में अवैध बालू माफिया का बेखौफ राज चल रहा है। वे पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

      खबरों के अनुसार सिलाव थाना के सअनि देवेंद्र कुमार महतो सशस्त्र बल के साथ बुधवार को दिवा गस्ती के दौरान सूचना मिली की गिरियक-नानंद रोड से एक ब्लू रंग के पावर ट्रैक ट्रैक्टर से अवैध रुप से बालू ले जा रहा है।

      उसके बाद पुलिस ने पीछा कर एक बालू माफिया प्रदीप यादव को पकड़ लिया। जैसे ही बालू माफिया को इसकी सूचना मिली तो दो उजले रंग की स्कार्पियों एवं दस मोटरसाइकिल पर सवार करीब 30 व्यक्ति पहुंच गए और पुलिस के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर बालू से लदा ट्रैक्टर और बालू माफिया को छुड़ाकर ले भागे।

      राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी के बयान के आधार पर थाने में कांड दर्ज किया गया। सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खां ने तुरंत कारवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया और कांड में संलिप्त दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

      गिरफ्तार तरुण कुमार पिता आनन्दी यादव साकिन गुरु दयाल बिगहा, थाना सिलाव, प्रशांत राज पिता राजेन्द्र प्रसाद साकिन डुमरांव थाना दीपनगर, जितेंद्र कुमार उर्फ पुटु महतो पिता स्व दामोदर महतो साकिन मनियामा थाना नालंदा, दिनेश कुमार पिता विन्दा प्रसाद साकिन भगवानपुर, थाना नालंदा, कालो यादव उर्फ कालो गोप पिता बिन्दा यादव साकिन सुन्दर विगहा, थाना नालंदा, विपिन कुमार पिता राम प्रवेश यादव साकिन कोरई थाना दीप नगर, अजीत कुमार पिता डोमन गोप साकिन कोरई थाना दीप नगर, छोटेलाल यादव पिता स्व गंगा यादव साकिन कोरई थाना दीपनगर, नविन राज पिता हरि प्रसाद साकिन लखरावां ताड़ पर थाना दीपनगर, धनराज कुमार पिता वृजनन्दन प्रसाद साकिन कोरई थाना दीपनगर सभी जिला नालंदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। गिरफ्तार लोगों के पास से सात मोबाइल, एक स्कारपियो, एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

      पुलिस छापेमारी दल में सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खां, थानाध्यक्ष नालंदा निशि कुमार, ओपी थाना अध्यक्ष पावापुरी रंजीत राय, एएसआई रंजीत राय सिलाव, सिलाव, नालंदा एवं पावापुरी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

      बरगद के पेड़ से झूलता मिला डेंटल कॉलेज की महिला सफाईकर्मी की लाश

      प्रेम प्रसंग में पड़ी महिला की हत्या कर बरगद की डाली से टांग दिया

      मंत्री श्रवण कुमार की मानसिक हालत बिगड़ी, चंदा कर ईलाज कराएगी राजद

      नाबालिग संग दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा

      PM मोदी ने राजगीर रेलवे स्टेशन पर किया खाजा स्टॉल का शुभारंभ

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!