Wednesday, April 2, 2025
अन्य
  • हादसा

दर्दनाक हादसा: राह चलते स्कूली मासूम पर पलटी ई-रिक्शा, मौत 

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के मंगलास्थान रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिसमें एक चार साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलटने से बच्चा उसकी चपेट में आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहन कुआं मोहल्ला निवासी जयशंकर कुमार के चार वर्षीय बेटे अंश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंश कुमार अपनी मां के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहा था। मंगलास्थान रोड पर पहुंचते ही तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही ई-रिक्शा अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे के दौरान अंश रिक्शा के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया। घटना को देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने बच्चे को रिक्शा के नीचे से निकाला और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद अंश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मां और परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं। वहीं मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे का एक लाइव वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सामान से लदा ई-रिक्शा कैसे अनियंत्रित होकर पलट गया और मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लहेरी थाना प्रभारी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलास्थान रोड पर आए दिन ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की तेज रफ्तार से हादसे होते रहते हैं। इस घटना के बाद इलाके में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव