बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के मंगलास्थान रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिसमें एक चार साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलटने से बच्चा उसकी चपेट में आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहन कुआं मोहल्ला निवासी जयशंकर कुमार के चार वर्षीय बेटे अंश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंश कुमार अपनी मां के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहा था। मंगलास्थान रोड पर पहुंचते ही तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही ई-रिक्शा अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे के दौरान अंश रिक्शा के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया। घटना को देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने बच्चे को रिक्शा के नीचे से निकाला और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद अंश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मां और परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं। वहीं मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे का एक लाइव वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सामान से लदा ई-रिक्शा कैसे अनियंत्रित होकर पलट गया और मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लहेरी थाना प्रभारी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलास्थान रोड पर आए दिन ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की तेज रफ्तार से हादसे होते रहते हैं। इस घटना के बाद इलाके में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
- नालंदा पुलिस का बड़ा कारनामा: खुलासा बाद पूरा महकमा हैरान
- मवेशी बाड़ा में लगी भीषण आग में 160 बकरियां और 40 मुर्गियां हुई खाक
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- Lightning wreaks havoc: ठनका की चपेट से महिला की मौत, 2 किसान गंभीर
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- बिहार जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा की समय सीमा बढ़ाने पर विचार
- शराबबंदीः पुलिस की पिटाई से शराबी की मौत, हंगामा, तोड़फोड़, लाठीचार्ज
- नालंदा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 16 सिंचाई परियोजनाएं मंजूर
- हिरण्य पर्वत का होगा कायाकल्प, मंत्री डॉ. सुनील ने उठाया बड़ा कदम
- अब ईद का खास इंतजार, दुल्हन बनी इस्लामपुर बाजार