अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      लुटेरों ने जेवर दुकान से नगद समेत लाखों की संपति लूट भागे

      नालंदा दर्पण। नवादा जिला के नारदीगंज बाजार में चांदनी ज्वेलर्स नामक दुकान से शनिवार की रात लुटेरों ने नगद समेत लाखो की संपति लुटकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

      पीड़ित दुकानदार टुनटुन वर्मा ने बताया कि दुकान बंद करने के समय नगद करीव दो लाख बीस हजार रुपए और सोने चांदी के जेवर व जमीन के अलावे कुछ जरुरी कागजात और तिजोरी का चाभी आदि एक झोला मे ऱखा दिया। उसकी देख रेख बच्ची कर रही थी।

      उसके बाद बच्ची को खाने के लिए कुछ समान बाजार से लाने गये। इसी बीच जानकारी मिला कि दुकान से कोई आदमी झोला लेकर जा रहा है। वैसे ही दुकान की ओर दौड पडे और हल्ला करते हुए पकड़ने का प्रयास करने लगा।

      तब तक एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने समान से भरा थैला लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना थाना को दिया गया है।

      इधर नालंदा स्वर्णकार व्यावसयी सह कारीगर संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार समेत अन्य दुकानदारों ने घटना पर दुख प्रकट किया  और पुलिस-प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वारदात में संलिप्त लुटेरों को गिरफ्तार कर समान बरामदगी करवाने की मांग की है। 

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!