अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी करते 11 लोग धराए, बिजली तार गिरने से घर राख

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर बिजली विभाग की टीम ने तीन गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 11 लोगों को पकड़ा है और जुर्माना लगाते हुए थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

      कनीय बिजली अभियंता अमरेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर खुदागंज थाना के इमादपुर, डौरा, मैदीकला गांव मे छापेमारी किया गया। जिसके दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 11 लोगों को पकडा गया है।

      इस संबंध में इमादपुर गांव के सुनीता देवी पर 20806 रुपए,गणेश रविदास पर 17703 रुपए,नंदलाल पासवान पर 18432, डौरा गांव के संध्या देवी पर 5200 रुपए, फंटूस देवी पर 23878 रुपए, सुनील पासवान पर 5200 रुपए, संटू देवी पर 28002 रुपए,मैदीकला गांव के गनौरी रविदास पर 22879 रुपए, राजाराम रविदास पर 20454 रुपए, विजय पासवान पर 42332 रुपए, मंती देवी पर 12961 रुपए, जुर्माना लगाते हुए इनलोगों के खिलाफ खुदागंज थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

      छापेमारी टीम मे संतन कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, अनील कुमार आदि कर्मी शामिल थे।

      आग लगने हजारों की संपति नुकसानः  वहीं इसलामपुर थाना क्षेत्र के सुढी गांव में आग लगने से हजारों की संपति नुकसान हो गया है।

      पीड़ित सुखदेव पासवान ने बताया कि बिजली लाइन का तार टूटकर घर पर गिरा था। जिसकी चिंगारी से फूस के मकान में आग लग गई। जिससे घर में रखा चावल, धान, कपड़ा, वर्तन, चौकी, किवाड़ी आदि दैनिक उपयोग मे आने वाला सारा समान जलकर राख हो गया है। लगी आग पर दमकल से काबू पाया गया है। इस अगलगी के बाद पीड़ित परिवार को खाने के लाले पड़ गए हैं।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-gezsQyyzXE[/embedyt]

      बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

      लोकसभा चुनाव, होली, रामनवमी को लेकर ये आठ कुख्यात हुए जिला बदर

      राजगीर के सभी चौक-चौराहों से CCTV कैमरा गायब, CM ने किया था उद्घाटन

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=woRKQljXYfM[/embedyt]

      हर्ष फायरिंग मौत मामले में नया मोड़, छात्रा को निशाना लगाकर मारी गई गोली

      टीआरई-1 और टीआरइ-2 के BPSC टीचरों की प्रतिनियुक्ति पर रोक

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda Five great thoughts of Lord Buddha Major tourist places of Nalanda Bihar in India MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary Nalanda Black Buddha Temple