अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक समेत 2 अपराधी गिरफ्तार

      छबिलापुर (राजगीर दर्पण)। छबिलापुर थाना पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान अमीरगंज मुशहरी के पास एक प्लसर मोटरसाईकिल सवार दो अपराधकर्मियों को एक देशी कट्टा एवं 9 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा है।

      गिरफ्तार अपराधकर्मी सुमित कुमार सिन्हा उर्फ मल्लु यादव उम्र 30 वर्ष पिता वीरेन्द्र प्रसाद ग्राम करमुबिगहा और  मो. नसरूद्दीन उर्फ अरमान उम्र 30 वर्ष पिता सलाउद्दीन गांव मियांबिगहा निवासी बताया जाता है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 9 जिन्दा कारतूस और एक चोरी का पल्सर मोटरसाईकिल बरामद किया है।

      दिवा गश्ती दल में छबिलापुर थानाध्यक्ष पुअनि मुरली मनोहर आजाद, पीटीसी मुस्तकीम शेख एवं शसस्त्र बल शामिल थे।

      इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सुमित कुमार सिन्हा उर्फ मल्लु यादव का अपराधिक इतिहास बताया जाता है। वहीं इस कांड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्त मो. नसरूद्दीन उर्फ अरमान के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

      PM मोदी ने राजगीर रेलवे स्टेशन पर किया खाजा स्टॉल का शुभारंभ

      बिहारशरीफ नगर के गौरागढ़ मोहल्ला से 6 स्मैक तस्कर धराए

      परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

      अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

      सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!