अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      लग्जरी कार में यूं तहखाना बना ढोयी जा रही 60 बोतल विदेशी शराब बरामद

      दीपनगर (नालंदा दर्पण)। शराबबंदी पर सख्ती के बाद भी धंधेबाज नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस डाल-डाल तो कारोबारी पात-पात चल रहे हैं।

      ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 60 बोतल विदेशी शराब लग्जरी कार से बरामद किया है। लग्जरी कार में तस्करों ने कार की बैक लाइट में तहखाना बना दिया था।

      इतना ही नहीं स्टेयरिंग के नीचे भी अलग से तहखाना बनाकर 60 बोतल विदेशी शराब उसमें छुपा दिया गया था। इस मामले में सारे थाना क्षेत्र निवासी धंधेबाज नीतीश यादव को पुलिस ने वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है।

      दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में तहखाना बना कर शराब ढोया जा रहा है। पुलिस ने उक्त कार को कारगिल मोड़ के पास से पकड़कर थाना लाई, धंधेबाज ने गाड़ी में शराब रहने की बात से इंकार किया।

      गाड़ी में जब बारीकी से चेक किया गया तो स्टेरिंग और बैक लाइट में तहखाना बना हुआ मिला। उसी में 60 बोतल विदेशी शराब शराब छुपाया हुआ था। धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।

      6 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!