इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना अंतर्गत जैतीपुर बाजार में पटना के मनेर के ईंट भठ्ठा संचालक की पीट-पीटकर हुई निर्मम हत्याकांड के हफ्ता भर बाद भी सारे आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
बता दें कि पटना जिला के मनेर थाना के दोस्तनगर निवासी ईंट भठा संचालक अरूण कुमार अपने सहयोगी के साथ स्कार्पियो वाहन से मोजाहीदपुर गांव मजदूरों के सरगना से मिलने आए थे।
वहां नहीं मिलने पर जैतीपुर बाजार में सरगना से उनकी मुलाकात हुई। उसके बाद वे रुपए लेकर मजदूरों को नही भेजने पर रुपए वापस करने की मांग करने लगे। लेकिन रुपए वापस करने के बजाय मजदूर सरगना और उसके गुर्गों ने ईंट भठ्ठा संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
इस संबंध में मृतक के सहयोगी पटना के मनेर के शेरपुर निवासी महेश प्रसाद सिह ने मोजाहीदपुर गांव के निवासी मजदूर सरगना वीरेंद्र चौहान समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, लेकिन वारदात के सप्ताह भर बाद भी पुलिस किसी को दबोच नहीं पाई है।
- प्राथमिक कृषि शाखा समिति में 4 करोड़ का घोटाला, पीड़ितों ने डीएम को घेरा
- चंडी में भयानक सड़क हादसा, 4 युवक की मौत, 3 लोग गंभीर
- कर्मा पूजा की मिट्टी लाने गए छोटा भाई की आहर में डूबने से मौत, बाल-बाल बचा बड़ा भाई
- राजगीर नगर विक्रय समिति की बैठक पदाधिकारी की उदासीनता के कारण हुआ रद्द
- जिलाधिकारी ने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में आज की 17 मामलों की सुनवाई